Thursday , December 4 2025

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, सरकार से तत्काल चर्चा की मांग

नई दिल्ली, 04 दिसंबर।राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर इंडिया गठबंधन के सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन परिसर के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया। सांसदों ने सरकार से संसद में प्रदूषण संकट पर तत्काल चर्चा कराने की मांग उठाई।

    प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा, द्रमुक के टी.आर. बालू, राकांपा नेता सुप्रिया सुले सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सभी सांसद हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिनमें “मौसम का मज़ा लें” जैसे नारे लिखे थे। यह वही बयान है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिया था।

  विपक्षी सांसद नारे लगाते हुए सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि वह दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर के प्रदूषण पर संसद में बहस से बच रही है। विपक्ष लगातार शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है और इसके लिए बार-बार स्थगन प्रस्ताव भी दे चुका है।

   प्रदर्शन के बाद सोनिया गांधी ने कहा, बच्चे साँस नहीं ले पा रहे। बुज़ुर्गों को भी गंभीर दिक्कत हो रही है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।” वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, कौन-सा मौसम का आनंद लें? हालात साल-दर-साल खराब होते जा रहे हैं। बयानबाज़ी से कुछ नहीं होगा, सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का सवाल है।”

   सोनिया गांधी ने बुधवार को एक अखबार में लिखे लेख में खनन अनुमतियों से संबंधित सरकारी नीतियों की भी आलोचना की थी। इसी बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी सोशल मीडिया पर वायु प्रदूषण के मुद्दे को लगातार उठाते रहे हैं।