Wednesday , December 17 2025

 व्यापारी की कार को पेट्रोल डालकर तीन युवकों ने लगाई आग

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए तलाश शुरू की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्री मुख्य मार्ग का मंगलवार की देर रात घर के बाहर खड़ी व्यापारी के कार पर तीन युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए जांच शुरू की। जहां दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दर्री मुख्य मार्ग पर आशीष अग्रवाल की थोक की राशन की दुकान है। कल मंगलवार होने के कारण दुकान दुकान बंद थी, उसने दुकान के बाहर कार खड़ी की हुई थी। इस बीच अचानक से तीन युवक पैदल आए उसके बाद एक युवक ने कार पर डिब्बे से पेट्रोल निकालकर छिड़काव करने लगा और फिर माचिस से आग लगाकर मौके से तीनों फरार हो गया।

इस घटना के बाद राहगीरों की नजर पड़ी और और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, वहीं कार मलिक भी मौके पर पहुंच गया और स्थानी लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान जानकारी मिली कि आशीष अग्रवाल की दुकान में पूर्व में काम करने वाले युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दुकान संचालक के साथ किसी बात को लेकर युवकों का विवाद हुआ था इसके बाद युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले रामसागर पारा निवासी 24 वर्षीय शिव बंजारे उर्फ दिल्ली (23 वर्ष) चंदन गोड को गिरफ्तार किया है, वहीं संतोष केवट उर्फ मोटू की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में युवक अपशब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं, जिसमें वह दुकान संचालक को धमकाते हुए नजर आए। पकड़ा गया चंदन गोड आदतन अपराधी है और इससे पहले भी कई बार घटना को अंजाम दे चुका है। चंदन गोंड मुंबई में रहता है और कुछ माह पहले ही कोरबा आया हुआ है।