Saturday , December 20 2025

मोदी ने गुवाहाटी में अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया लोकार्पण

गुवाहाटी 20 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया।

    श्री मोदी ने असम के प्रथम मुख्‍यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस टर्मिनल भवन की प्रतिवर्ष एक करोड तीस लाख यात्रियों की क्षमता है। श्री मोदी ने कहा कि यह टर्मिनल भवन असम की जैव-विविधता और सांस्‍कृतिक धरोहर से प्रेरित है।

    इस एयरपोर्ट को असम की प्रकृति और संस्कृति को ध्यान में रखकर गढ़ा गया है। टर्मिनल के अंदर हरियाली है। इंदौर फॉरेस्ट जैसी व्यवस्था है। चारों तरफ प्रकृति से जुड़ा डिजाइन है। यहां आने वाला हर यात्री सुकून महसूस करें। इसकी बनावट में बांस का खास इस्तेमाल किया गया है। बांस असम के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। वह यहां मजबूती भी दिखाता है और खूबसूरती भी।

   उन्होने कहा कि पिछले 11 वर्ष के दौरान करोडों रुपये की बुनियादी ढांचे की कई बड़ी परियोजनाएं शुरू और पूरी की गई है। उन्‍होंने कहा कि असम विकसित भारत का वाहक बनेगा।श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में असम में लगातार विकास हो रहा है।

  श्री मोदी ने कहा कि असम और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र का विकास कभी भी कांग्रेस के एजेंडे का हिस्सा नहीं था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह हवाई अड्डा पूरे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में आवाजाही, पर्यटन और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री ने एक रोड शो किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की।

  इससे पहले प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रानाघाट में, लगभग तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। श्री मोदी ने कोलकाता से फोन पर नदिया जिले के ताहेरपुर में एक परिवर्तन संकल्प सभा में कहा कि इन परियोजनाओं से स्‍थानीय लोगों को बहुत लाभ होगा।

  श्री मोदी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और सत्ताधारी दल की तुष्टीकरण की नीति से राज्य का विकास बाधित हुआ है। उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी मतदाता-सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर घुसपैठियों को बचाने का काम कर रही है।