
कंधमाल 25 दिसम्बर।ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सीपीआई माओवादी की सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य गणेश उइके समेत छह नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि आपरेशन इंटेलिजेंस शाखा की सूचना पर शुरू किए गए आपरेशन में सुरक्षा बलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया।मारे गए नक्सलियों में सीपीआई माओवादी की सेन्ट्रल कमेटी के सदस्य गणेश उइके भी शामिल है।उन्होने बताया कि अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी है।
गणेश उइके पर लगभग एक करोड़ रूपए का इनाम घोषित था।मुठभेड़ स्थल छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा के निकट है।इस अभियान में ओडिशा पुलिस के एसटीएफ,सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में जारी बयान में इसे नक्सल फ्री भारत की दिशा में एक अहम कदम बताया।उन्होने कहा कि इस उपलब्धि के बाद ओडिशा नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होने की दहलीज पर खड़ा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India