Wednesday , January 15 2025
Home / खेल जगत / विम्बलडन में आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले

विम्बलडन में आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले

लंदन 13 जुलाई।विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।अमरीका की वीनस विलियम्स का सामना ब्रिटेन की जोहाना कोंटा से होगा।वीनस ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की जेलेना ओस्टापेंको और जोहाना ने सिमोन हालेप को हराया था।

   विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में गाबरीन मुगुरोजा और मैगडालना राइबारिकोवा आमने-सामने होंगी।क्वार्टर फाइनल में गाबरीन ने रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा और मैगडालना ने कोको वांडेवेग को हराया।टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय रोहन बोपन्ना आज मिक्सड डबल्स का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

   बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गाब्रियेला दाबरोस्की का सामना फिनलैंड के हैनरा कोंटिनेंट और ब्रिटेन की हैदर वाट्सन से होगा। कल सानिया मिर्जा क्वार्टर फाइनल में हार गईं।