Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / आरटीजीएस एवं नेफ्ट के जरिए धन भेजना आज से हुआ सत्ता

आरटीजीएस एवं नेफ्ट के जरिए धन भेजना आज से हुआ सत्ता

नई दिल्ली 01 जुलाई।रियल टाइम ग्रास सेटिलमेंट यानी आरटीजीएस और नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर यानी नेफ्ट के जरिए धनराशि का अंतरण आज से सस्‍ता हो गया है।

आरटीजीएस और नेफ्ट प्रणाली के माध्‍यम से धनराशि के अंतरण पर आज से सभी प्रभारों को मुक्‍त करने के निर्णय की घोषणा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से इसका लाभ तत्‍काल प्रभाव से उपभोक्‍ताओं को देने को कहा है। आरटीजीएस प्रणाली का उपयोग बड़ी धनराशि के मौके पर ही अन्तरण के लिए होता है जबकि एनईएफटी का उपयोग दो लाख रुपए तक की धनराशि के अंतरण के लिए किया जाता है।

माना जा रहा है कि ऱिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से होने वाली पैसे की लेनदेन पर लगाया जाने वाला शुल्क हटाने के कारण देश मे डिजिटल ट्रांजेक्शन्स मे बढोत्‍तरी होगी। पैसे के लेनदेन करने के लिये यह सबसे ज्यादा तेज और सुरक्षित तरीका है।