Thursday , September 18 2025

जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में भारत ने जीते 16 पदक

नई दिल्ली 16 जुलाई।जर्मनी के सुहल में आई. एस. एस. एफ. जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में भारत 16 पदक जीत कर शीर्ष स्थान बरकरार है।

विजयवीर सिद्धू, राजकंवर सिंह संधू और आदर्श सिंह ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोने का पदक हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में यह विजयवीर का तीसरा, जबकि आदर्श का दूसरा स्वर्ण पदक है।