Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्स खिताब जीता

सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्स खिताब जीता

(फाइल फोटो)

बसेल(स्विट्जरलैंड)25 अगस्त।पी वी सिंधू ने बी डबल्‍यू एफ विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप का महिला सिंगल्‍स खिताब जीत कर इतिहास रच दिया।प्रतियोगिता के फाइनल में उन्‍होंने जापान की नोजोमी ओकूहारा को हराया।

सिंधू ने फाइनल में ओकूहारा को कोर्ट पर पैर जमाने का भी मौका नहीं दिया और आसानी से 21-7, 21-7 से जीत हासिल कर चैंपियन बनी। विश्‍व चैंपियनशिप का स्‍वर्ण पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। सिंधू ने फाइनल में जो प्रदर्शन किया वह बेमिसाल था और इस प्रदर्शन को लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा। इस आसान जीत से सिंधू ने साबित किया कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की सबसे प्रबल दावेदार रहेंगी। सिंधू ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में और वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भी ओकुहारा को हराया था।

भारत का किसी विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक कांस्य के साथ यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2017 में सिंधू ने रजत और सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता था।