Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष स्थान पर

भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष स्थान पर

नई दिल्ली 03 सितम्बर।भारत वेस्‍टइंडीज को टेस्‍ट क्रिकेट श्रृंखला में 2-0 से हराकर विश्‍व टेस्‍ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष स्‍थान पर आ गया है।

विराट कोहली की कप्‍तानी में भारत को दो टेस्‍ट मैचों में 120 अंक मिले। 09 टीमों की तालिका में न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका 60-60 अंक लेकर दूसरे स्‍थान पर हैं। दोनों के बीच टेस्‍ट श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही।

आस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड 32-32 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्‍थान पर है। वेस्‍टइंडीज एकमात्र टीम है जिसने टेस्‍ट मैच खेलकर कोई अंक हासिल नहीं किया।