Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / रेलवे ने माल ढुलाई पर व्यस्त सीजन अधिभार किया स्थगित

रेलवे ने माल ढुलाई पर व्यस्त सीजन अधिभार किया स्थगित

नई दिल्ली 13 सितम्बर।रेलवे ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए माल ढुलाई पर एक अक्टूबर से 30 जून के बीच लगने वाला 15 प्रतिशत व्यस्त सीजन अधिभार स्थगित कर दिया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मिनी और टू प्वाइंट रैक पर लदाई में पांच प्रतिशत अनुपूरक शुल्क भी हटा दिया गया है। इससे छोटे आकार वाले सामान और सीमेंट, स्टील, खाद्यान्न तथा उर्वरकों की लदाई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

बंदरगाहों से खाली और फ्लैट कंटेनरों के लिए वहन शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी गई है और वाहन क्षेत्र के लिए दी जाने वाली रैक की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है।