Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रीनगर एवं लेह में खोलेगा अस्पताल

कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रीनगर एवं लेह में खोलेगा अस्पताल

नई दिल्ली 14 सितम्बर।कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ई.एस.आई.सी) श्रीनगर में सौ और लेह में 30 बिस्तरों वाला अस्पताल खोलेगा।

श्रम और रोज़गार मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में निगम की कल यहां हुई बैठक में इसकी मंज़ूरी दी गयी।बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत पैकेज की दर पर नकदी-रहित चिकित्सा देखभाल सेवा उपलब्ध कराने का भी फैसला किया गया। दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आने वाले अस्पतालों के माध्यम से उपचार सुविधा दी जायेगी।

बैठक के दौरान श्री गंगवार ने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की। प्रमोद भगत ओडिसा में ई.एस.आई.सी. के कर्मचारी हैं।