Monday , April 7 2025
Home / MainSlide / निगम एवं नगर पालिकाओं के महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण आज

निगम एवं नगर पालिकाओं के महापौर और अध्यक्षों के पदों का आरक्षण आज

रायपुर 17 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए नगर पालिक निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही कल 18 सितम्बर को होगी।

इन पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में दोपहर 12.00 बजे से शुरू होगी।

इसके अंतर्गत नगर पालिका निगमों के महापौर के लिए आरक्षण की कार्यवाही दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक, नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों के पदो के लिए दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए दोपहर 2.15 बजे से आरक्षण की कार्यवाही होगी।