Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में प्रखंड विकास परिषद के चुनाव होंगे जल्द

जम्मू कश्मीर में प्रखंड विकास परिषद के चुनाव होंगे जल्द

श्रीनगर 18 सितम्बर।जम्मू कश्मीर में प्रखंड विकास परिषद के चुनाव के लिए सभी तैयारियां आगामी अक्टूबर माह के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी।

मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम की कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के उपायुक्तों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी गई।बैठक में, मुख्य सचिव ने आगामी प्रखंड विकास परिषद चुनावों की तैयारी, गांवों की ओर लौटो कार्यक्रम के कार्यान्वयन, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, सर्दी के मौसम के लिए सामान का भंडारण, मुख्य विकास परियोजनाओं की ताजा स्थिति और सेब की खरीद जैसे कार्यो का जायजा लिया।

उन्होंने उपायुक्तों से प्रखंड विकास परिषद के चुनाव की तैयारियां तेज़ करने को कहा। चुनावों की तारीख से संबंधित अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

मुख्य सचिव ने उपायुक्तों से कहा कि वे गांव की ओर लौटो कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए प्रत्येक जिले के वास्ते आवंटित पांच करोड़ रुपये के अनुदान का कुशलता पूर्वक इस्तेमाल करें। यह राशि 14वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों को दिए गए आठ सौ करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।