रायपुर 19 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का शुभारंभ और ‘छत्तीसगढ़ उत्पाद‘ ब्राण्ड का विमोचन करेंगे।
बहरीन, ओमान, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, पोलैण्ड, जर्मनी, बंगलादेश, सिंगापुर सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में भाग लेने रायपुर पहुंच चुके हैं।
राज्य के कृषि उपज, वनोपज, हैण्डलूम, कोसा इत्यादि उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन एवं विक्रय को बढ़ावा देने के लिए 20 से 22 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में उपलब्ध विशेष गुणों से भरपूर फसलों अनाज, दलहन, तिलहन, वनोपज, साग-सब्जी तथा हैण्डलूम, कोसा, सिल्क इत्यादि उत्पादों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य कृषि उपज मंडी द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में 19 देशों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लगभग 62 क्रेता, देश के अन्य प्रदेशों से लगभग 60 क्रेताओं और प्रदेश से लगभग 120 विक्रेताओं के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन 22 सितम्बर को आम जनता के लिए प्रदर्शनी के अवलोकन तथा क्रय-विक्रय के लिए खुला रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India