Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने का ब्राउनी ने दिया भरोसा

मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने का ब्राउनी ने दिया भरोसा

न्यूयार्क 26 सितम्बर।एंटीगुआ और बरमूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने कहा है कि भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा।

श्री ब्राउनी ने कल रात यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जांचकर्ता पंजाब नेशनल बैंक के 14 हजार करोड़ रुपए के घोटाला मामले में चोकसी से एंटीगुआ में पूछताछ कर सकते हैं।

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि धोखाधड़ी मामले के आरोपी चोकसी को अंततः भारत भेजा जाएगा।