रायपुर 29 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि पुलिस में सद्भावना पूर्ण व्यवहार और समाधान का नजरिया होना चाहिए।
श्री बघेल ने आज राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षणरत 23 उप पुलिस अधीक्षक एवं 12 उप निरीक्षक परिवहन, दूरसंचार के दीक्षांत परेड समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस में युवा केवल आजीविका के लिए नहीं, अपनी माटी का कर्ज चुकाने की भावना के साथ आते हैं। जब पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं। राज्य और देश के विकास में भी सुरक्षापूर्ण वातावरण की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्य होने के कारण पुलिस की चुनौती छत्तीसगढ़ में बढ़ जाती है, हमारे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर रहे हैं। श्री बघेल ने पुलिस के नए अधिकारियों से कहा कि वे नवाचार के प्रति जागरूक रहते हुए नई तकनीकों को अपनाने के लिए तत्पर रहें। नवाचार के माध्यम से समाज को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India