Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / ईरान को नही रोकने पर तेल की कीमते में बहुत अधिक होगा इजाफा-बिन मोहम्मद

ईरान को नही रोकने पर तेल की कीमते में बहुत अधिक होगा इजाफा-बिन मोहम्मद

रियाद 30 सितम्बर।सउदी अरब के युवराज मोहम्‍मद बिन सलमान ने चेतावनी दी है कि यदि विश्‍व के देशों ने ईरान को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की तो तेल की कीमतें बहुत अधिक बढ़ जाएंगी।

श्री सलमान ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि सउदी अरब और ईरान के बीच होने वाले युद्ध से विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था बर्बाद हो जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि वे पत्रकार जमाल खशोगी की हत्‍या की कुछ जिम्‍मेदारी स्‍वीकार करते हैं। हालांकि उन्‍होंने व्‍यक्तिगत तौर पर उसे मारे जाने का आदेश देने की बात से इंकार किया।