Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / उत्कृष्ट कार्य वाले निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

उत्कृष्ट कार्य वाले निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को मिलेगा पुरस्कार

रायपुर 01अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग के निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के लिए सुपर 150 पुरस्कार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के मैदानी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 निरीक्षकों और उप निरिक्षकों को आगामी जनवरी माह में पुरस्कृत किया जाएगा।

सुपर 150 योजना के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर रेंज के सात जिलों सहित राजनांदगांव जिले में कार्यरत 100 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा शेष 19 जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। नक्सल प्रभावित और मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों को उनके कार्यों के मूल्यांकन के बाद सुपर 150 योजना के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित 150 अधिकारियों को जनवरी 2020 में प्रदेश की राजधानी में होने वाली पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

नक्सल क्षेत्रों में चयन के लिए निर्धारित मापदण्डों में नक्सल आसूचना संकलन के क्षेत्र में किया गया उत्कृष्ट कार्य, नक्सल विरोधी अभियान, सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में, नक्सल थाने एवं कैम्प के रख-रखाव एवं सुरक्षा की दिशा में किया गया उत्कृष्ट कार्य।सक्रिय नक्सली के आत्म समर्पण के क्षेत्र में किया गया उत्कृष्ट कार्य। नक्सल क्षेत्रों में चल रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों को सुरक्षित रूप से पूर्ण कराने की दिशा में किया गया उत्कृष्ट कार्य। फोर्स के प्रशिक्षण और बल प्रबंधन एवं रक्षित केन्द्र के रख-रखाव के क्षेत्र में किया गया उत्कृष्ट कार्यों को शामिल किया गया है।

मैदानी क्षेत्रों में सुपर 150 योजना के लिए चयन के मापदण्डों में संबंधित अधिकारी की सामान्य छवि, अपराध विवेचना, अपराधों के नियंत्रण, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विरूद्ध किए गए गंभीर अपराध के विवेचना, गुम बालक-बालिकाओं की तलाश, बरामदगी, मानव तस्करी, अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों और गंभीर कानून व्यवस्था की स्थिति में किया असाधारण उत्कृष्ट कार्य।सुपर 150 योजना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के रेल सहित सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा गया है।