Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भारत ने कश्मीर मुद्दे पर तुर्की और मलेशिया के बयान पर जताया खेद

भारत ने कश्मीर मुद्दे पर तुर्की और मलेशिया के बयान पर जताया खेद

नई दिल्ली 04 अक्टूबर।भारत ने कश्‍मीर मुद्दे पर तुर्की और मलेशिया के बयान पर खेद व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि यह भेदभावपूर्ण, वास्‍तविकता से परे और अनावश्‍यक है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने आज यहां संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में तुर्की द्वारा कश्‍मीर मुद्दा उठाने का उल्लेख करते हुए कहा कि कश्‍मीर भारत का अंतरिक मामला है। मलेशिया के प्रधानमंत्री के बयान पर श्री कुमार ने कहा कि उनका यह बयान आश्‍चर्यजनक है। मलेशिया सरकार को दोनों देशों के बीच संबंधों को ध्‍यान में रखना चाहिए और इस प्रकार की टिप्‍पणी से बचना चाहिए।

प्रवक्‍ता ने कहा कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अंतरराष्‍ट्रीय संबंध बनाये रखने का गुर नहीं आता है। उनका खुले आम भारत के खिलाफ जिहाद का आह्वाहन सामान्‍य बात नही है, यह बहुत गंभीर विषय है।