Tuesday , October 14 2025

पुणे टेस्ट में भारत ने चाय तक 4 विकेट पर 473 रन बनाए

पुणे 11 अक्टूबर।दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्‍ट मैच के दूसरे दिन चाय काल तक भारत ने 4 विकेट पर 473 रन बना लिये थे।

कप्‍तान विराट कोहली ने अपने टैस्‍ट करियर का 26वां शतक लगाया।  उन्‍होंने कप्‍तान के रूप में शतकों की संख्‍या में ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली।

भारत ने आज अपनी पारी तीन विकेट पर 273 रन से आगे शुरू की।