Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

रायपुर, 11 अक्टूबर।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनीं हुई है, वहीं कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना बनीं हुई है।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में नारायणपुर, तोकापाल, ओरछा, माकड़ी, बस्तर, लोहांडीगुड़ा, महासमुंद, गीदम, जगदलपुर, छिंदगढ़, भैरमगढ़, लैलूंगा, बीजापुर, बास्तानार, रायपुर सहित अन्य कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।