Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राहुल ने न्याय योजना को लागू किए जाने की मांग की

राहुल ने न्याय योजना को लागू किए जाने की मांग की

नूह(हरियाणा) 14 अक्टूबर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को गति देने के लिए अपनी पार्टी द्वारा प्रस्‍तावित  न्‍याय योजना को लागू किए जाने की मांग की है।

श्री गांधी ने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि 2004 से 2014 तक केन्‍द्र में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान हुए अच्‍छे आर्थिक विकास का कारण मनरेगा योजना थी।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि हरियाणा में भाजपा शासनकाल में किसानों को अपनी फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तक नहीं मिल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्‍थान, पंजाब और मध्‍य प्रदेश में सरकार बनाने तुरंत बाद किसानों के ऋण माफ कर दिये। राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस हरियाणा में सत्‍ता में आती है तो यहां भी किसानों के ऋण माफ कर दिये जाएंगे।