Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल किड़नी की बीमारी से प्रभावित सुपेबेडा का मंगलवार को करेंगी दौरा

राज्यपाल किड़नी की बीमारी से प्रभावित सुपेबेडा का मंगलवार को करेंगी दौरा

रायपुर 20 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके मंगलवार को किडनी की बीमारी से प्रभावित गरियाबन्द जिले के सुपेबेडा का दौरा करेंगी।

राजभवन से मिली जानकारी के अऩुसार सुश्री उईके सुबह राजभवन से कार द्वारा गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेगीं।वे सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचकर कुछ देर रूकने के बाद सुपेबेडा के लिए प्रस्थान करेंगी। सुश्री उईके सुपेबेडा  पहुंचकर  वहां के किडनी प्रभावित परिवारों से मिलेंगी।

सुश्री उईके इसके बाद देवभोग के लिए प्रस्थान कर दोपहर बाद वहां अधिकारियों की बैठक लेंगी। बैठक के बाद वह रायपुर के लिए रवाना हो जायेंगी।