रायपुर 22 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने राज्य महिला आयोग कार्यालय में परिवार परामर्श केन्द्र शुरू करने के निर्देश दिए है।
श्रीमती भेंड़िया ने आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की बैठक में आयोग के नियमित कामकाज की समीक्षा करते हुए महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराधों की निरंतर समीक्षा पर बल देते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं अपराधों की जानकारी संकलित करने के लिए भी कहा। बैठक में आयोग की सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण और श्रीमती पदमा चन्द्राकर उपस्थित थीं।
मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने सम्मेलन में आयोग की गतिविधियों, बजट, कार्यक्रम, सेटअप, संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि आयोग में महिलाओं के प्रताड़ना से संबंधित प्रतिमाह लगभग 50 प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। सितम्बर माह में 34 नये प्रकरण दर्ज हुए हैं।सबसे अधिक प्रकरण रायपुर जिले से संबंधित हैं। आयोग में कुल 632 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें रायपुर जिले के 192 प्रकरण शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India