Wednesday , January 14 2026

इसरो ने भू-पर्यवेक्षी उपग्रह कार्टोसैट-थ्री का किया सफल प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा 27 नवम्बर।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने अत्‍याधुनिक भू-पर्यवेक्षी उपग्रह कार्टोसैट-थ्री का आज सफल प्रक्षेपण किया।

यहां स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से सवेरे नौ बजकर 28 मिनट पर प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी-सी 47 से इसे प्रक्षेपित किया गया।एक अमरीकी कंपनी के 13 अन्‍य नैनो सैटेलाइट भी साथ ही भेजे गए हैं।यह पीएसएलवी का 49वां प्रक्षेपण था।

प्रक्षेपण के 18 मिनट के भीतर ही कार्टोसैट-थ्री पृथ्‍वी की सतह से पांच सौ नौ किलोमीटर की दूरी पर कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया फिर अमरीकी कंपनी के नैनो सैटेलाइट एक एक करके प्रक्षेपण वाहन से अलग हो गये।इस पूरी प्रक्रिया में 27 मिनट से भी कम समय लगा।

इसरो के अध्‍यक्ष डॉ0 के सिवन ने उपग्रह और प्रक्षेपण यान की टीम को मिशन की सफलता पर बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि कार्टोसैट-थ्री इसरो द्वारा अब तक विकसित सबसे उन्‍नत और जटिल भू-पर्यवेक्षी उपग्रह है।