Sunday , October 5 2025

असम सरकार ने गुटका, पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

गुवाहाटी 28 नवम्बर।असम सरकार ने राज्य में गुटका, पान मसाला और किसी प्रकार के चबाने वाली वस्तुओं के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश में कहा गया है कि तम्बाकू या निकोटिन वाली किसी वस्तु के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, प्रदर्शन और परिवहन पर राज्य में एक साल के लिये प्रतिबंध रहेगा।

विभिन्न संगठनों ने राज्‍य सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।