Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद कल एक दिसम्बर से

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद कल एक दिसम्बर से

रायपुर 30 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद कल एक दिसम्बर से शुरू हो रही है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीद के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध रहना चाहिए।राज्य सरकार द्वारा एक दिसम्बर रविवार के दिन से प्रदेश के सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी करने के निर्णय के अनुरूप आज से खरीदी शुरू हो रहा है।

राज्य के सभी जिलों में धान का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) द्वारा एवं मक्का का उपार्जन छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान की खरीदी विगत खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में संचालित एक हजार 995 खरीदी केन्द्रों एवं खरीफ वर्ष 2019-20 में प्रारंभ किए गए 33 नवीन खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। प्रदेश में 48 मंडियों एवं 76 उपमंडियों के प्रांगण का उपयोग विगत खरीफ विपणन वर्ष के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र के लिए किया जाएगा।