Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने शहीद वीर नारायण सिंह को शहादत दिवस पर किया नमन

राज्यपाल ने शहीद वीर नारायण सिंह को शहादत दिवस पर किया नमन

रायपुर, 09 दिसंबर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया है।

सुश्री ऊइके ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह प्रदेश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने गरीबों की भलाई और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।राज्यपाल ने कहा कि ऐसे ही महान लोगों की बदौलत आज हम आजादी की आबोहवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने आव्हान किया कि हम सब उनके योगदान को याद करें और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का संकल्प लें।