रायपुर 09 दिसम्बर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर धान खरीद शुरू होने के बाद तरह तरह के फरमान जारी कर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान अब तक नरेंद्र मोदी की नोटबंदी और भूपेश बघेल की धान ख़रीदी से सबसे ज़्यादा प्रताड़ित है।भूपेश सरकार की नयी धान खरीदी नीति के रोज के नये नये नियम किसानों को परेशान करने के लिए है।खरीद ₹2500 की जगह ₹1815 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का समर्थन मूल देना,धान ख़रीदी एक महीने देरी से शुरू करना तथा धान ख़रीदी के पैसे काट के किसानों का समिति से खाद और बीज के लिए गए कर्ज को चुकाना तथा दो साल का बकाया बोनस का कोई अतापता नहीं है।
उन्होने कहा कि एक बार में एक किसान से 15 क्विंटल उत्पादन के विरुद्ध केवल 8 क्विंटल प्रति एकड के हिसाब से धान ख़रीदना,एक बार में एक किसान से अधिकतम 5 के विरुद्ध 3 टोकन के माध्यम से मात्र 75-80 क्विंटल धान ही ख़रीदना,एक दिन में एक धान ख़रीदी केंद्र में औसतन 450 क्विंटल धान ही ख़रीदना ऐसे फरमान है जिससे किसान परेशान है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India