Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक का निधन

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक का निधन

रायपुर 15 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजधानी के प्रखर समाचार में प्रमुख पद पर कार्यरत रविकांत कौशिक का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से उनकी तबियत गड़बड़ थी।आज वह अपने दफ्तर में ही थे,उसी समय उन्होने सीने मे दर्द की शिकायत की।उन्हे तत्काल पास में स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हे नारायणा अस्पताल ले जाया गया।डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया।

श्री कौशिक बहुत ही सक्रिय पत्रकार थे।उनकी सक्रियता के चलते स्थानीय साध्य दैनिक में होते हुए भी तमाम राष्ट्रीय नेता उन्हे जानते थे।उन्होने पूरी पत्रकारिता केवल एक ही समाचार पत्र प्रखर समाचार में की।उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है जोकि एक स्थानीय टीबी चैनल में पत्रकार है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री कौशिक के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने शोक संदेश में कहा कि श्री कौशिक ने हमेशा पत्रकारिता के उंचे मानदण्डों को बनाए रखा। उनकी पहचान खबरों में निष्पक्षता और विश्वसनीयता को लेकर थी।उनका निधन प्रदेश के पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।

भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ड़ा. रमन सिंह ने श्री कौशिक के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपनी निजी क्षति बताते हुए कहा कि श्री कौशिक उनके अभिन्न पारिवारिक मित्र थे।प्रदेश की पत्रकारिता में स्थापित और अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले कौशिक जी का देहावसान हृदयविदारक है।

डा. सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में कौशिक जी का तेवर, उनकी निष्ठा और ईमानदारी नयी पीढ़ी के लिये प्रेरणा का काम करेगा।वास्तव में उनका जाना प्रदेश की पत्रकारिता के एक विशिष्ट शैली का ख़त्म हो जाना है।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति समेत समाज का एक बड़ा वर्ग इनके निधन से मर्माहत है। कौशिक जी अपनी एक अमिट छाप छोड़ कर गए हैं।