Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों का मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों का मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न

रायपुर 21 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायो में पार्षद चुनने के लिए मतदान आज शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया।औसतन 66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि नगर निगमों में सबसे अधिक चिरमिरी में 69.36 प्रतिशत तथा सबसे कम 53 प्रतिशत मतदान बिलासपुर में हुआ।रायपुर में 58.34,कोरबा में 65.76,रायगढ़ में 66.78,अम्बिकापुर में 64.35,दुर्ग में 64.57,राजनांदगांव में 64.23 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होने बताया कि नगरपालिका परिषद तथा नगर पंचायतों तथा नगरनिगमों को मिलाकर औसतन 66 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान पूरी तरह शान्तिपूर्ण रहा।