नई दिल्ली 09 जनवरी।भारत ने कहा है कि वह अमरीका और ईरान के बीच संघर्ष की स्थिति पर नज़र रखे हुए है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत चाहता है कि खाड़ी क्षेत्र में स्थिति यथाशीघ्र शांत हो और वह इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान, संयुक्त अरब अमारात, जॉर्डेन और ओमान के विदेश मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध पक्षों को इससे अवगत करा दिया गया है कि भारत खाड़ी में शांति को महत्वपूर्ण मानता है।
संकटग्रस्त क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो इस दिशा में कदम उठाए जायेंगे। चाबहार परियोजना के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका ने इसके महत्व को समझा था।उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ संपर्क स्थापित करने और उसे सहायता पहुंचाने के लिए यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India