Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / खेलो इंडिया युवा खेल में महाराष्ट्र 29 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर

खेलो इंडिया युवा खेल में महाराष्ट्र 29 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर

गुवाहाटी 12 जनवरी।यहां चल रहे खेलो इंडिया युवा खेल में आज महाराष्ट्र ने साइकिल चालन में दो स्वर्ण के साथ शानदार शुरूआत की।

लड़कियों के वर्ग में 15 और 20 किलोमीटर की साइक्लिंग स्पर्धा में पूजा डोनोले और मधुरा वायकर ने स्वर्ण प्राप्त किया।लड़कों के वर्ग में ओडिसा के दिनेश कुमार ने तीस किलोमीटर साइक्लिंग में स्वर्ण पदक जीता।

युवा खेलों के आज तीसरे दिन भी ट्रैक एण्‍ड फील्‍ड में नये रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। केरल की एन्सी सोजन ने लड़कियों की अंडर 21 ऊंची कूद नये मीट्रिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। पंजाब की जस्मीन कौर अंडर 17 के शॉटपुट में पहले स्‍थान पर रहीं। मध्यप्रदेश का एथलेटिक्‍स में स्‍वर्ण पदकों पर कब्‍जा करना भी बरकरार है।आज इकराम अली ने डिस्‍कस थ्रो में राज्‍य को एक और स्‍वर्ण दिलाया। वहीं लड़कियों के वर्ग में तमिलनाडु की करूण्यम ने बाजी मारी।

पदक तालिका में महाराष्‍ट्र नौ स्वर्ण सहित 29 पदक के साथ शीर्ष स्‍थान पर है। उत्तरप्रदेश छह स्‍वर्ण और तीन रजत और चार कांस्‍य दूसरे तथा दिल्‍ली पांच स्वर्ण सहित 13 पदकों सहित तीसरे स्‍थान पर है।