Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर बुलाई आपात बैठक

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर बुलाई आपात बैठक

जिनेवा 30 जनवरी।विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन(डब्‍ल्‍यूएचओ)ने चीन में घातक कोरोना वायरस  महामारी के मुद्दे पर आज आपात बैठक बुलाई है।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विनियम के अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस पर आपात समिति की यह बैठक यहां होगी। यह समिति विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेशक को परामर्श देगी कि क्‍या यह महामारी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की लोक स्‍वास्‍थ्‍य आपात स्थिति है और इस पर नियंत्रण के लिए कौन सी सिफारिशें की जानी चाहिए।

इस बीच चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनफिंग ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने का ज़िम्मेदारी सेना को देने का आदेश दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि राष्‍ट्रपति ने सेना से इस मिशन पर दृढ़तापूर्वक काम करने और नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए कहा है।

चीन में पहली बार फैली इस बीमारी से 177 लोगों की मौत हो गई है और 6 विदेशी नागरिकों समेत छ: हजार लोग संक्रमित हैं। यह वायरस 17 अन्‍य देशों में भी फैल गया है।