Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 14 फरवरी को

जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 14 फरवरी को

रायपुर 08 फऱवरी।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के बाद 14 फरवरी को सभी जिलों में जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन, निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन तथा प्रथम सम्मिलन आयोजित करने के लिए समय-सारणी और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 14 फरवरी को जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा और इसी दिन उनके निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी की जाएगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों को 14 फरवरी को ही जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी की जाएगी। जिला पंचायतों का प्रथम सम्मिलन (विशेष) 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।