Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / टॉयलेट-एक प्रेम कथा में हीरो एवं हिरोईन इमरान हाशमी और सनी लियोनी ?

टॉयलेट-एक प्रेम कथा में हीरो एवं हिरोईन इमरान हाशमी और सनी लियोनी ?

अगस्त महीने में रिलीज और बाक्स आफिस पर धमाल मची चुकी टॉयलेट-एक प्रेम कथा के हीरो एवं हिरोईन इमरान हाशमी और सनी लियोनी थे,अगर कोई आपसे कहे तो आपको गुस्सा आ सकता है,लेकिन यह सच फिल्म के किरदारों को लेकर भले ही नही हो पर एक टायलेट में लगी तस्वीरे तो यहीं बयां करती है।

दरअसल मशहूर इमरान हाशमी ने एक तस्वीर ट्वीट कर सभी को हैरत में डाल दिया। यह तस्वीर एक सुलभ शौचालय की है जहां महिलाओं और पुरुषों के टॉयलेट में अंतर बताने के लिए इमरान हाशमी और सनी लियोन की फोटो का प्रयोग किया गया है। इमरान ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा – ‘टॉयलेट… एक प्रेम कथा?’।

इमरान हाशमी की ट्वीट की गई ये तस्वीर लोगों को खूब भा रही है।इस फोटो को फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की हीरोइन भूमि ने लाइक भी किया है।इस तस्वीर को अब तक बड़ी संख्या में लोग रिट्वीट और लाइक कर चुके है।