Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / आईसीसी टी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट में भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

आईसीसी टी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट में भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

मेलबर्न 27 फरवरी। आईसीसी टी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट विश्‍वकप में आज भारत ने न्‍यूजीलैंड को चार रन से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। इस जीत से भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्‍की कर ली है।

भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाए थे। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 6 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। पहले मैच में भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराया था।अब भारत अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका से 29 मार्च को भिड़ेगा।