Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

भूपेश ने सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 02 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के रायकोट के पास हुए सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने जिला प्रशासन को इस घटना में घायलों के उचित उपचार और हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

ज्ञात हो कि सोमवार सुबह गीदम मार्ग पर रायकोट के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे चार लोगों की मृत्यु हो गई। वाहन में सवार अन्य लोग घायल हो गए, जिनका उपचार डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।