जगदलपुर 06 मार्च। एयर एलायंस के 70 सीटर विमान एटीआर-72-600 मॉडल का आज जगदलपुर एयरपोर्ट में ट्रायल किया गया। जगदलपुर एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवा शीघ्र प्रारंभ करने के लिए यह ट्रायल हुआ।
कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली एवं एयरपोर्ट एथॉरिटी के अधिकारियों ने एयर एलायंस के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट जगदलपुर तथा आसपास के क्षेत्रों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान एयरपोर्ट के एथारिटी के एटीसी अखिलेश जोशी एवं कुलमणि चौधरी, सीएमएस के मैनेजर विश्वजीत दास कनिष्ठ कार्यपालक अभिषेक कुमार, सहायक महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल प्रशांत फुल मरे सहित अलायंस एयर के पायलट चिराग ठक्कर, को-पायलट नवीन गर्ग ने अधिकारियों के साथ जगदलपुर एयरपोर्ट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India