Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हावड़ा के मध्य 01 फेरो के लिए स्पेशल ट्रेन

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हावड़ा के मध्य 01 फेरो के लिए स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर 20 मार्च।मुम्बई-हावड़ा मार्ग की गाड़ियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हावड़ा के मध्य 01 फेरो के लिए चलाई जायेगी।

यह गाड़ी छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से आज 20 मार्च को 02017 नंम्बर के साथ चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 06 सामान्य, 11 स्लीपर, 02 एसी-।।। सहित कुल 21 कोच रहेगी।