लखनऊ 23 मार्च।उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन का कडाई से अनुपालन किया जा रहा है।
इन जिलों में केवल आवश्यक सेवाएं काम कर रही हैं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर, शिक्षण संस्थान ,स्वायत्तशासी संस्थाएं, व्यवसायिक प्रशिक्षण, निजी कार्यालय, मॉल, दुकाने, कारखाने, गोदाम और सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया है। सरकार ने अति आवश्यक सेवाओं की एक सूची जारी की है जिसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, गृह ,सतर्कता जेल प्रशासन, पुलिस और अर्धसैनिक बल, जिला प्रशासन, उर्जा, शहरी विकास विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, आपदा और राहत, फायर सर्विस, सिविल डिफेंस, सूचना, टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अनावश्यक रूप से भीड़ न इकट्ठी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि बंद का कड़ाई से पालन किया जाए।उन्होने कहा कि एक छोटी सी लापरवाही बड़ी नुकसान दायक हो सकती है।