Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से सहायता ले सकते हैं लोग

आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से सहायता ले सकते हैं लोग

रायपुर 25 मार्च।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने कहा हैं कि लॉक डाउन की अवधि में लोग किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 100 नंबर या 112 डायल कर सहायता मांग सकते हैं।स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल आपकी सहायता की जाएगी।

श्री अवस्थी ने आज यहां बयान में नागरिकों से अनुरोध किया कि लॉक डाउन की स्थिति में पुलिस के साथ सहयोग करें। पुलिस बल इस संकट की घड़ी में आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात है। आपका घर पर ही रहना आपकी सुरक्षा के साथ – साथ पुलिस के लिए बड़ा सहयोग होगा।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस इस आपात स्थिति में आपके सहयोग के लिए तत्पर है।उन्होने लोगो से अनुरोध किया कि लॉक डाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकलें।नागरिक आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के समय दुकानों में अनावश्यक भीड़ ना लगायें और एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर ही खड़ें हों।