Wednesday , October 15 2025

रमन ने जनता को दी विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर 28 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को दुर्गा नवमी और विजयादशमी की हार्दिक बधाई दी है।उन्होंने सभी लोगों के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की है।

डॉ.सिंह ने आज यहाँ जारी शुभकामना सन्देश में कहा कि विजया दशमी या दशहरा हमारी भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो हमें याद दिलाता है कि  बुराइयों पर हमेशा अच्छाइयों की विजय होती है।

उन्होने कहा कि इस पर्व के माध्यम से हम सच्चाई और अच्छाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम की प्रेरणादायक और महान जीवन गाथा को याद करते हैं, जिनके हाथों आसुरी शक्तियों के प्रतीक रावण को पराजित होना पड़ा था। मुख्यमंत्री ने विजया दशमी के मौके पर छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।