नई दिल्ली 28 मार्च।देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 149 नये मरीज़ों का पता चला है और रोगियों की कुल संख्या बढकर 873 हो गई है। इनमें 19 मरीजों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां बताया कि केन्द्र रोगियों के हाल के सम्पर्कों का पता लगाने, सामुदायिक निगरानी और रोकथाम की रणनीति तैयार करने केलिए राज्यों के साथ लगातार सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य इस बात का भी प्रयास कर रहे हैं कि लॉकडाउन के निर्देश और एक–दूसरे के साथ सम्पर्क के समय पर्याप्त आपसी दूरी बनाये रखने की सावधानी का सही तरीके से पालन हो।
उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र राज्यों के साथ स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को तैयार हालत में रखने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे कोविड-19 का इलाज करने वाले विशेष अस्पतालों और विशेष विभागों कीस्थापना हो सके।
श्री अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि की दौरान आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India