Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप स्थगित

फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप स्थगित

नई दिल्ली 04 अप्रैल।भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।

इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 21 नवंबर तक होना था। फीफा ने कहा है कि टूर्नामेंट के लिए नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

फीफा-कंफेडरेशन्स के कार्यकारी समूह की कल हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यकारी समूह ने पनामा और कोस्टारिका में अगस्त और सितंबर में होने वाले फीफा अंडर-20 फुटबॉल विश्वकप को भी टाल दिया है।

अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप भारत में नवी मुंबई, गुवाहाटी, अहमदाबाद, कोलकाता और भुवनेश्वर में खेला जाना था।