Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / तबलीग़ी जमात में शामिल होने वाले 960 विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध

तबलीग़ी जमात में शामिल होने वाले 960 विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली 04 अप्रैल। भारत सरकार ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीग़ी जमात में शामिल होने वाले 960 विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि इन विदेशी नागरिकों पर आपदा प्रबंधन कानून और विदेशी नागरिक कानून के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि  मानक नियमों का पालन करते हुये इन लोगों को स्वदेश वापस भेजा जाएगा। उऩ्होंने कहा कि तबलीगी जमात में भाग लेकर वापस लौट चुके 360 विदेशी नागरिकों को प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

श्रीमती श्रीवास्‍तव ने कहा कि पुलिस महानिदेशकों और पुलिस आयुक्तों से वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून और विदेशी नागरिक कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है।