Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में तीन और संक्रमित मरीज हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में तीन और संक्रमित मरीज हुए ठीक

रायपुर 05 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस(कोविड 19) से संक्रमित तीन और मरीज ठीक हो गए है। इन सभी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह ट्वीट कर रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती तीन मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही उन्हे डिस्चार्ज करने की जानकारी दी। एम्स में कल तक कुछ पांच संक्रमित मरीजो का उपचार चल रहा था उसमें तीन के डिस्चार्ज होने के बाद अब केवल दो मरीज ही शेष है,जिनका इलाज जारी है।इसके अलावा एक और मरीज का उपचार राजनांदगांव मेडिकल कालेज में हो चल रहा है।

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 1412 संभावित लोगो की पहचान कर सैंपल जांच के लिए लिया गया,जिसमें अभी तक 1234 सैंपल निगेटिव पाए गए। अभी 169 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।