Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / भारत सरकार ने कई दवाओं के निर्यात प्रतिबंधों में दी छूट

भारत सरकार ने कई दवाओं के निर्यात प्रतिबंधों में दी छूट

नई दिल्ली 07अप्रैल।केन्द्र सरकार ने विटामिन बी-1और बी-12 सहित 24 भेषज सामग्री और औषधियों पर निर्यात प्रतिबंधों में छूट दी है।

विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने कल इस संबंध में अधिसूचना जारी की।निदेशालय ने पिछले महीने 26 भेषज सामग्री और औषधियों पर निर्यात पाबंदी लगाई थी।इसके तहत निर्यातक को निदेशालय से लाइसेंस या अनुमति लेना जरूरी था। कुछ औषधि कंपनियों ने इन प्रतिबंधों पर आपत्ति की थी।

विटामिन बी-1, बी-6 और बी-12 के अलावा टाइनाइडेज़ॉल, मैट्रोनाइडेज़ॉल, एसिक्‍लोविर, प्रोजेस्‍टेरोन, क्‍लोराम्‍फेनिकॉल,ओर्निडेज़ॉल, क्‍लोराम्‍फेनिकॉल उत्‍पाद, क्लिंडामाइसिन साल्‍ट उत्‍पाद और नियोमाइसिन उत्‍पादों के निर्यात पर पाबंदी हटाई गई है।