Sunday , October 5 2025

कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए सचिवों की समिति गठित

रायपुर 08अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवल कोरोना वायरस(कोविड 19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यो में सहयोग करने के लिए वरिष्ठ सचिवों की एक सशक्त समिति गठित की है।

मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य कार्यपालिक समिति राजस्व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आर.पी.मंडल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत यह समिति गठित की है।समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू होंगे।

प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग मनोज पिगुंआ, प्रमुख सचिव कृषि डा.मनिन्दर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निहारिका बारिक सिंह,सचिव श्रम विभाग सोनमणि वोरा, सचिव वित्त विभाग सहला निगार, सचिव खाद्य डा.कमलप्रीत सिंह, सचिव महिला एवं बाल विकास सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव समाज कल्याण आर. प्रसन्ना, सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेलमंगई डी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता इस समिति के सदस्य होंगे।