Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोरबा में मिला एक और कोरोना पाजिटिव मरीज

कोरबा में मिला एक और कोरोना पाजिटिव मरीज

 रायपुर 09अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक और मरीज कोरोना पाजिटिव मिला है।इसके साथ ही राज्य में इस समय कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर दो हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने आज ट्वीट कर राज्य में एक और कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की जानकारी दी।इस मरीज को इलाज के लिए एम्स रायपुर लाया गया है।एम्स में अभी तबलीगी जमात के एक संक्रमित किशोर बालक का उपचार चल रहा है।बताया गया है कि यह व्यक्ति इसी बालक के सम्पर्क में आया था।

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 11 लोग पाए गए। इनमें से 09 संक्रमित लोग इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।इस समय राज्य में दो पाजिटिव मरीज है जिनका इलाज एम्स में चल रहा है।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2979  संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 2795 के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 174 सैंपल की जांच जारी है।